Musashi Auto Parts India vacancy 2024: इंडिया की इस कंपनी में 10वीं और ITI पास वालो के लिए सीधी भर्ती, कैंपस ड्राइव का आयोजन इस दिनांक से शुरू 

Musashi Auto Parts India vacancy 2024: Musashi Auto Parts India ऑटोमोबाइल उद्योग की एक प्रमुख कंपनी है, जो उच्च गुणवत्ता वाले ऑटो पार्ट्स और संबंधित उत्पादों के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है । Musashi Auto Parts India में भी समय-समय पर नई भर्तियाँ की जाती हैं, जिसमें योग्य उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए नौकरी करने के लिए सुनहरा अवसर मिलाता हैं। हाली ही में इस कंपनी ने सीधे भर्ती के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन किया है ।इस भर्ती में सीधे 200 बच्चों का इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा। 

इस कंपनी के इंटरव्यू के लिए वे छात्र ही शामिल हो सकते है, जिन्होंने फिटर,टर्नर,टूल एंड डाई और मशीनिस्ट टेस्ट में ITI पास की हो। इससे अधिक जानकारी के लिए आपको ये आर्टिकल पूरा पढना होगा।

सैलरी 

इस कंपनी में कोई छात्र इंटरव्यू क्लियर कर लेता है तो उस छात्र के दस्तावेज सत्यापन के बाद उसको चयन किया जाता है। आपको बता दे की इस कंपनी में चयनित छात्रों को 14,500 से लेकर 18,500 तक सैलरी हर महीने दी जाती है। कंपनी में 3 साल एक्सपीरियंस लेने के बाद उसे कंपनी रोल में कार्यरत किया जाता है।

कंपनी के बारे में संक्षिप्त जानकारी 

Musashi Auto Parts India कंपनी का मुख्यालय जापान में है। ये कंपनी भारत में अपने आधुनिक संयंत्रों और अत्याधुनिक तकनीक के साथ ऑटोमोटिव उद्योग के लिए आवश्यक पुर्जों और पार्ट्स का उत्पादन करती है। यह कंपनी गियर, शाफ्ट, इंजन पार्ट्स, और अन्य महत्वपूर्ण ऑटोमोटिव घटकों के निर्माण में लगी हुई है। इस कंपनी की भारत में ब्रांच का एड्रेस- प्लाट नंबर 33-35 सेक्टर -7, ओद्योगिक विकास केंद्र, बावल, जिला रेवाड़ी, बावल हरयाणा, भारत में स्थित है।

COMPANY musashi auto parts india INFORMATION
एड्रेस बावल हरयाणा 
भर्ती 200+
सैलरी 1st year: 14,5002nd year: 16,5003rd year : 18,500 
शैक्षणिक योग्यता 10th + ITI 
आयु सीमा कोई निर्धारित नही है 

आवश्यक दस्तावेज 

  • Resume 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • 10/12 की अंकतालिका 
  • बैंक की पास बुक 
  • 4 पास पोर्ट साइज्ड फोट 

इंटरव्यू एड्रेस 

  • एड्रेस: राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रावली चरखी दादरी हरयाणा 
  • दिनांक- 13 सितम्बर, 2024
  • समय- 10:00 AM

आवश्यक जानकारी 

  • सभी छात्रों को फॉर्मल ड्रेस ही पहनने होंगे।
  • इंटरव्यू के वक्त सभी छात्रों को अपने ओरिजिनल दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा।

Read more:Solar Subsidy Yojana 2024: 2KW का सोलर पैनल लगवाए  मात्र 17,000 रूपये में, जाने कितनी सब्सिडी सरकार दे रही है 

Leave a Comment