Mukhyamantri Mangla Pashu Bima Yojana 2025: भारत में पशुपालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसी को ध्यान में रखते हुए “मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना” की शुरुआत की गई है। इस योजना को राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य पशुपालकों को उनके पशुओं की अनहोनी घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से सरकार 21 लाख पशुओ का निशुल्क बिमा करेगी। बिमा प्रीमियम का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
आपको बता दे की इस योजना के आवेदन 13 दिसम्बर, 2024 से शुरू हो चुके है, जिसके लिए आवेदन करने के लिए अंतिम दिनांक 12 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है।लेकिन आपको ये जान कर ख़ुशी होगी, की विभाग ने आवेदन करने की तिथि को 22 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दिया है। अब आप इस योजना के लिए 22 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते है।आइए, इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मंगला पशु बिमा योजना क्या है?
यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य राज्य के पशुपालकों को उनके पशुओं की अनहोनी घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करना है। योजना के तहत गाय, भैंस, बकरी, भेड़, ऊंट और अन्य पशुओं का बीमा किया जाएगा।इस योजना के अंतर्गत पहले 5 लाख रूपये का बिमा दुधारू गाय, भैस और बकरी के लिए किया जाएगा और 1 लाख रूपये का बिमा उष्ट्र वंशीय पशुओ के लिए किया जाएगा। इस योजना में 400 करोड रूपये का व्यय सरकार द्वारा किया जा रहा है।
इस योजना के लिए पशुओ की ट्रेनिंग अनिवार्य है और इस योजना के माध्यम से अधिकतम 2 दुधारू पशु, 10 बकरी/ 10 भेड़/ 1 उष्ट्र को निशुल्क बिमा प्रदान किया जाएगा। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो अंतिम दिनांक से पहले अवश्य इस योजना के लिए आवेदन करे।
योजना का विवरण
मुख्य बिंदु | विवरण |
योजना का नाम | मुख्यमंत्री मंगला पशु बिमा योजना 2025 |
कुल बीमित पशु | 21 लाख |
बजट | 400 करोड |
लाभार्थी | गोपाल कार्ड धारक, लखपति दीदी योजना के लाभार्थी, जनाधार कार्ड धारक |
बीमित पशु की संख्या | 5 लाख दुधारू गाय, 5 लाख दुधारू भैंस, 5 लाख बकरियां, 5 लाख भेड़, 1 लाख ऊंट |
अधिकतम बीमित पशु की संख्या | 2 गाय/भैंस, 10 बकरियां, 10 भेड़, 1 ऊंट |
चयन प्रक्रिया | लॉटरी द्वारा चयनित |
आवेदन मोड | ऑनलाइन माध्यम से |
आवेदन तिथि | 13 दिसम्बर, 2024 |
अंतिम दिनांक आवेदन की | 22 जनवरी, 2024 |
पात्रता
- जन आधार कार्ड धारक पशुपालक पात्र होंगे
- गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक: गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पत्र व्यक्ति इस योजना के लिए पत्र होगा।
- लखपति दीदी योजना के लाभार्थी: लखपति दीदी योजना के लिए पत्र व्यक्ति इस योजना के लिए पत्र होगा।
चयन प्रक्रिया
इस योजना के तहत बिमा के लिए लोटरी द्वारा पशुपालको का चयन किया जाएगा।जिसकी जानकारी आपको आपके मोबाइल फ़ोन के माध्यम से मिल जाएगी। आपको इस योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके साथ में आपको बता दे की पशुओ का, बिमा के लिए उम्र का निर्धारण किया गया है जैसे की गाय के लिए 3 से 12 वर्ष, भैस के लिए 4 से 12 वर्ष, भेड़ और बकरी के लिए 1 से लेकर 6 वर्ष और उष्ट्र के लिए 2 से लेकर 15 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकार उन पशुओ का ही चयन करेगी और अपनी उम्र की पात्रता को पूरा करते है।
आवश्यक दस्तावेज
- पशुपालक का जनाधार कार्ड
- आवेदक और पशु का फोटो
- पशु का टैग नंबर
- आधार से लिबंक मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
- गोपाल और लखपति दीदी कार्ड
आवेदन प्रक्रिया
मंगला पशु बीमा योजना का क्रियान्वयन ट्रस्ट मोड पर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा किया जा रहा है। जबकि पशुपालन विभाग नोडल विभाग है।इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है या फिर मोबाइल एप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है।इससे अधिक जानकारी के लिए आप पशुपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते है।