Best business Idea 2024: नई सोच, नया बिजनेस, कम बजट में बड़ी सफलता के लिए बेहतरीन बिजनेस विकल्प, आप भी जाने 

Best business Idea 2024: पिछले कुछ सालों से लोग कोविड जैसी महामारी से इस कदर त्रस्त हुए हैं कि उन्हें न सिर्फ शारीरिक और मानसिक तौर पर बल्कि आर्थिक तौर पर भी बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। इस दौरान बहुत से लोगो की नौकरिया भी चली गई।   

लेकिन जिन लोगो ने इस परिस्थिति से हार न मानते हुए अपना स्टार्टअप शुरू किया आज वे लोगो सफलता की मिसाल बन गए है। क्योंकी ये बात उन्हें समझ आ गई थी की नौकरियों का कोई भरोसा नही है आज नौकरी है और कल नही भी हो सकती है।इसलिए इन लोगो ने अपना बिजनेस खोलने के बारे में सोचा। आज हम आपको एसी ही एक कहानी बताने जा रहे है जिन्होंने 55 साल की उम्र में कम लागत के साथ में बिजनेस शुरू किया और अब वो व्यक्ति हर महीने 30 से 40 हजार हर महीने के कमाता है। तो दोस्तों आइये जानते हैं की वो क्या बिजनेस है जिस ने दत्तात्रेय जी की किस्मत ही बदल दी।

ऑफलाइन बिजनेस आईडिया,जो बदल देगा आपकी दुनिया 

दोस्तों आज के समय में कही सारे बिजनेस आईडिया है, लेकिन दिक्कत ये होती है इन बिजनेस को शुरू करने में बहुत ज्यादा लागत लगती है इसलिए लोग बिजनेस शुरू करना पसंद नही करते है। लेकिन आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताएँगे, जिसको कम लागत में शुरू कर सकते है।

दोस्तों दत्तात्रेय जो की सोलापुर में निवास करता था, जिसने साइकिल पर नाश्ता बेचने का फैसला किया। दत्तात्रेय के नाश्ते में कही सारे विकल्प होते थे जैसे की गुलाब जामुन, समोसे और दूसरे खान-पान के समान भी बनाता था। वो नास्ता बना कर अपनी साइकिल से बैचने जाता था ।वह हर सुबह जल्दी उठकर नास्ते का सामान तैयार कर लेता था और इसे दोपहर तक पूरा बैच भी देता था। इसी के साथ उनकी कमाई भी बढ़ने लगी है और दत्तात्रेय ने साइकिल की जगह दो पहिया वाहन ले लिया और आज इसने अपने बिजनेस को और जिलो में फैला दिया है और आज भी वो इसी पर खाना बेचता हैं।

कौन है दत्तात्रेय सालुखे?

दत्तात्रेय सालुखे सोलापुर महाराष्ट में रहने वाला एक व्यक्ति है। इन्होने नाश्ते का बिजनेस शुरू करने से पहले कई सालो तक सोलापुर के नवीन विद्या घरकुल में एक नौकरी करते थे। लेकिन उन्होंने  55 साल की उम्र में नौकरी छोड़ी और आजीविका के लिए अपना मन-पसंद का और कम लागत से शुरू होने वाले बिजनेस के बारे में सोचा | आप यकीन नही कर सकते लेकिन दत्तात्रेय सालुखे ने सोलापुर में ही मात्र 2000 रूपये निवेश कर के खुद का नाश्ते का बिजनेस खोला, जिससे वो आज 20,000 से 30,000 रूपये हर महीने के कमाता है |

कम निवेश वाले बिजनेस आईडिया 

दोस्तों आज के समय में बिजनेस शुरू करना कोई बड़ी बात नही है, लेकिन बिजनेस शुरू करने से पहले हमे ये जान लेना चाहिए की कोनसा बिजनेस शुरू करे की की जिसमे लागत तो कम हो लेकिन कमाई अच्छी और इसके साथ ये भी सोचना चाहिए की बिजनेस कहा से शुरू करे, कैसे शुरू करे। क्योंकी कभी-कभी बिजनेस शुरू करने के बाद फायदा कम हो ये भी मुम्किन है, तो इसलिए इस काम में निरंतर मेहनत और हौसले के साथ आगे बढ़ते रहे | आज हम आपको ऐसे ही कुछ कम निवेश वाले बिजनेस के बारे में बताएँगे जिसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है, जाने ऐसे कोनसे बिजनेस आईडिया  है।

फूड ट्रक/स्ट्रीट फूड बिज़नेस

यदि आपको खाना बनाने का शौक है तो यह एक शानदार बिज़नेस हो सकता है। कम निवेश में आप अपना फूड ट्रक या स्ट्रीट फूड बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। खासकर छोटे शहरों और कस्बों में इसका अच्छा स्कोप होता है।

टिफिन सर्विस

कामकाजी लोगों के लिए घर का खाना उपलब्ध कराने की सर्विस हमेशा मांग में रहती है। यदि आपके पास खाना बनाने की क्षमता है, तो आप टिफिन सर्विस शुरू कर सकते हैं। यह बिज़नेस खासकर शहरों में बहुत अच्छा चल सकता है।

ब्यूटी पार्लर या सैलून

यह एक सदाबहार बिज़नेस है। अगर आपके पास ब्यूटी और हेयर स्टाइलिंग का ज्ञान है तो आप अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं। इसे छोटे स्केल पर भी शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं।

हस्तशिल्प (Handicraft) बिज़नेस

अगर आपको क्राफ्टिंग या पेंटिंग का शौक है, तो आप अपने बनाए हुए उत्पाद बेच सकते हैं। हस्तशिल्प उत्पादों की आजकल काफी डिमांड है, खासकर शादी या त्योहारों के सीजन में।

ड्राई क्लीनिंग और लॉन्ड्री सर्विस

कपड़ों की धुलाई और ड्राई क्लीनिंग की सर्विस एक लाभदायक बिज़नेस है, खासकर शहरों में जहाँ लोग घर पर कपड़े धोने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं।

डेयरी प्रोडक्ट्स बिज़नेस

दूध, दही, घी आदि उत्पादों का बिज़नेस भी छोटे शहरों में बहुत अच्छा स्कोप रखता है। यदि आपके पास पशुपालन का अनुभव है तो यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

Read more:Agriculture Data Entry Operator 2 Vacancy 2024: 10वीं पास अभ्यर्थियों को के लिए कृषि निदेशालय ने डाटा एंट्री पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिनांक से आवेदन शुरू 

Leave a Comment