UPI New Update 2024: UPI ग्राहकों के लिए बड़ी सुविधा, इस नए नियम से होगा ये फायदा, इस महीने से लागु 

UPI New Update 2024: UPI (Unified Payments Interface) भारत में एक डिजिटल भुगतान प्रणाली है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है। यह एक रीयल-टाइम भुगतान प्रणाली है, जो दो बैंक खातों के बीच तुरंत पैसे ट्रान्सफर करने की सुविधा प्रदान करती है। UPI का उपयोग आप किसी भी स्मार्टफोन से किसी भी समय लेन-देन करने के लिए उपयोग कर सकते है कर सकते है।

हालही में UPI को लेकर बड़ी सुचना सामने आ रही है, NPCI बहुत ही जल्द युपीआई लाइट ग्राहकों के लिए ऑटो टॉप-अप सुविधा को शुरू करने जा रहा है। इस नई योजना की शुरुआत 31 अक्टूबर,2024 से होने वाली है इसके माध्यम से यूजर्स को अपने बैंक्स खाते से बार-बार यूपीआई डालने की जरूरत नही होगी और न ही बार-बार लाइट में रकम जमा करने की जरूरत नहीं होगी। पैसा अपने आप ही जमा हो जाएगा और इसके साथ में जब भी ग्राहक चाहेगा तब इस सुविधा को बंद भी कर सकता है।  

UPI PIN की आवश्यकता 

छोटे पेमेंट के लिए UPI पिन की जरूरत नहीं होगी क्योंकी अब से कई सारे  UPI एप्स में UPI लाइट नामक फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर छोटे-मोटे लेन-देन (आमतौर पर ₹500 तक) के लेन-देन के लिए यूपीआई पिन की कोई जरूरत नही होगी। लेकिन आपको बता दे की 500 रूपये से अधिक राशि ट्रान्सफर करने के लिए यूपीआई पिन की जरुरुत होगी।

इसमें आपके बैंक खाते से सीधे पैसे डेबिट नहीं होते, बल्कि पहले से एप्स में डाली गई राशि का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए, इस प्रकार के छोटे लेन-देन के लिए यूपीआई पिन की आवश्यकता नहीं होती। यूपीआई लाइट का उद्देश्य छोटे भुगतान के समय, सुरक्षा और गति को बढ़ाना है, जिससे उपयोगकर्ता जल्दी से ट्रांजैक्शन कर सकें।

राशि का निर्धारण 

आपको बता दे की ग्राहक स्वयं इस बात का निर्धारण कर सकता है की, उसे कितनी राशि अपने बैंक खाते से यूपीआई लाइट में ट्रान्सफर करनी है। यदि ग्राहक में टॉप-अप के तौर पर 1000 रूपये की सीमा निर्धारित की है तो, जैसे ही यूपीआई लाइट में जैसे ही पैसे खत्म हो जाएंगे, वैसे अपने आप ही यूपीआई लाइट में जुड़ जाएंगे। इसकी मदद से ऑनलाइन भुगतान प्रणाली और आसान हो गई है, जिससे ग्राहकों को काफ़ी आसानी होगी पैसा ट्रान्सफर करने में।

अधिकतम राशि युपीआई लाइट में जोड़ सकते है 

यूपीआई लाइट में ग्राहक अधिकतम 2000 रूपये जोड़ सकता है। इसका मतलब ग्राहक एक बार में केवल 2000 रूपये ही टॉप-अप में जोड़ सकता है।

महत्वपूर्ण नियम 

दोस्तों जारी किए गए बैंक यूपीआई लाइट पर टॉप-अप की सुविधा देंगे, जिससे मैंडेटरी बनाने की अनुमति दी गई है । इसके तहत जो नियम बनाए गए है, वो निचे आर्टिकल में दे रखे है।

  • युपिअई लाइट खाते में एक दिन मे अधिकतम 5 बार ही बैंक अकाउंट से यूपीआई लाइट में निर्धारित पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। लेकिन राशि 2000 रूपये से ज्यादा नही होनी चाहिए।
  • थर्ड पार्टी पेमेंट एप सर्विस कंपनियों और बैंको से वेरीफाई करना होगा जब आप इस सुविधा लाभ उठा रहे हो।

Read more: Pan Card New Big Update 2024: पैन कार्ड में अब ये बदलाव होंगे, जो इस महीने से जारी होंगे, जाने पूरी जानकारी 

Leave a Comment