Zero Cibil Score 2024: दोस्तों, अगर आपने कभी लोन के लिए आवेदन किया हो या लोन लिया होगा तो, आपने सिबिल स्कोर की बारे में अवश्य ही सुना होगा।आप ये बात अच्छे से जानते होंगे की सिबिल स्कोर कितना महत्वपूर्ण है लोन लेने के लिए।
अगर दोस्तों आपको अभी भी बैंक से लोन नही मिल रहा है और आप रोज बैंक के चक्कर लगा के धक गए है। तो आपको बता दू की आपको लोन न मिलने का सबसे बड़ा कारण यही हो सकता है की आपका सिबिल स्कोर बहुत कम होगा।अगर आप बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते है, तो इसलिए आपको अपने सिबिल स्कोर को सुधारना होगा।आज आपको इस आर्टिकल में सिबिल स्कोर सुधारने के कुछ तरीके बताए जाएंगे तो आज इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।
भारत में ट्रांस यूनियन सिबिल नाम की एक कंपनी है, जो लोगो की क्रेडिट कार्ड ही हिस्ट्री का रिकॉर्ड रखती है।ट्रांस यूनियन कंपनी, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से मान्यता प्राप्त कंपनी है।इस कंपनी में व्यक्ति की सारी वित्तीय जानकारी सुरक्षित रहटी है, जैसे की कितना लोन लिया था, कितनी राशि बकाया है, कितनी ब्याज दिया गया है, ये सारी जानकारी आसानी से देख सकते है और इन सब जानकारी के आधार पर व्यक्ति का सिबिल स्कोर निर्धारित किया जाता है।जब भी बैंक किसी भी व्यक्ति को लोन देती है, सबसे पहले उसका सिबिल स्कोर देखती है और उसके बाद लोन अप्रूव करती है।
सिबिल स्कोर का महत्व
सिबिल स्कोर किसी व्यक्ति की वित्तीय साख या क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाने वाला स्कोर होता है। यह स्कोर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर आधारित होता है, जो आपके पिछले लोन, क्रेडिट कार्ड बिल्स, और अन्य वित्तीय गतिविधियों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है। सिबिल स्कोर इस लिए इतना महत्वपूर्ण है क्योंकी इसके द्वारा ये दर्शाता जाता है कि आपने समय पर अपनी किस्तें चुका रहे हैं या नही। जब भी बैंक से लोन लिया जाता है, सबसे पहले उस व्यक्ति का सिबिल स्कोर ही चेक किया जाता है, अगर सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा है तो आपको लोन तुरंत मिल जाएगा और अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से कम है तो इस बात की पूरी सम्भावना है की आपका लोन अप्रूव ना हो।
सिबिल स्कोर कम होने के कारण
अगर आप अपने लोन या क्रेडिट कार्ड की ईएमआई या बिल समय पर नहीं चुकाते हैं, तो इसका सीधा नकारात्मक प्रभाव आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है। इस कारणवश आपका सिबिल स्कोर बहुत ख़राब हो जाता है। अगर आप फिर से बैंक में किसी प्रकार के लोन के लिए आवेदन करते है तो आपके आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जाता है।
जीरो सिबिल स्कोर का कारण
जीरो सिबिल स्कोर का मतलब यह नहीं है कि आपकी क्रेडिट साख खराब है, बल्कि यह इंगित करता है कि आपके पास क्रेडिट इतिहास नहीं है या यह पर्याप्त नहीं है। जीरो सिबिल स्कोर का मतलब यह है की व्यक्ति की कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है या फिर बहुत सीमित है।इसका मुख्य कारण यह होता है कि व्यक्ति ने अभी तक कोई लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है, इसलिए जब बैंक से पहली बार लोन के लिए आवेदन किया जाता है तो बैंक को जीरो सिबिल स्कोर ही दिखाई देता है।
जीरो सिबिल स्कोर को कैसे सुधारे
अगर आपका सिबिल स्कोर इसलिए जीरो है क्योंकी अपने लोन की किस्ते समय पर नही चुकाई है तो आपको बता दू की इसे सुधारने में 1 से 2 साल लग जाएंगे।इसे सुधारने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड लेना होगा और आपको क्रेडिट कार्ड का नियमित उपयोग करना होगा और हर महीने समय पर EMI राशि का भुगतान करना होगा।इस तरह से आप अपने सिबिल स्कोर को धीरे-धीरे सुधार सकते है।
यदि आपका सिबिल स्कोर को जीरो से 700 से ऊपर करना चाहते हो तो इसके लिए आपको कोई भी सामान EMI पर ख़रीदना होगा| लेकिन इस बात का अवश्य ध्यान रखे की EMI की किस्ते समय पर चुकाए।इस तरह आपका सिबिल स्कोर जीरो से 700 से अधिक हो सकता है।