CSC ID Registration New Process: CSC ID कैसे बनाएं? नए प्रोसेस से मिनटों में होगा अप्रूवल, जानें स्टेप-बाय-स्टेप

CSC ID Registration New Process: अगर आप भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलने की सोच रहे हैं और CSC ID बनवाने की प्रक्रिया को लेकर परेशान हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है। सरकार ने CSC ID प्राप्त करने की प्रक्रिया को और भी आसान और तेज़ बना दिया है। आपको बता दे की सीएससी आईडी के लिए आप घर बैठे आवेदन कर सकते है और इसके बनवाने के लिए कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नही है, ये बिलकुल ही निशुल्क है लेकिन इसके लिए आपको TEC और BC सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।

आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से TEC और BC सर्टिफिकेट के माध्यम से CSC ID के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की जाएगी, और इस नए प्रोसेस के तहत आप कुछ ही स्टेप्स में अपनी CSC ID बना सकते हैं और तुरन्त अप्रूवल प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं, इस प्रोसेस के बारे में विस्तार से, तो आर्टिकल के अंत तक अवश्य बने रहे।

CSC क्या है?

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को सरकारी और निजी सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। ये केंद्र पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंकिंग सेवाओं, पेंशन, बीमा, स्वास्थ्य सेवाओं जैसी कई सुविधाएं प्रदान करते हैं। इसके लिए आपको एक CSC ID की जरूरत होती है, जो सरकारी मान्यता प्राप्त होती है।

CSC आईडी से सम्बंधित विभाग 

सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) एक बहुउद्देश्यीय डिजिटल सेवा मंच है, जिसके जरिए आप कई सरकारी और निजी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज़ के इलाकों में नागरिकों को आसान और त्वरित सेवाएं प्रदान कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। CSC ID के जरिए आप विभिन्न विभागों से संबंधित दस्तावेज तैयार कर सकते हैं और विभिन्न सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन प्रमुख विभागों के बारे में जिनसे जुड़े दस्तावेज आप सीएससी के माध्यम से तैयार कर सकते हैं:

S.No विभाग का नाम 
1Labour Department 
2Department Of Training & Employment 
3Commercial Tax 
4Dharmarth Karya Vibhag 
5Police Department 
6Vocational Education & Kaushal Vikas Department 
7Women Welfare Department 
8Excise Department 
9Food Safety & Drug Administration Department 
10Fisheries Department 
11NRI Department 
12Environment, Forest and Climate Change Department 
13Nideshalaya Sainik Kalyan & punarwas 
14Minor Irrigation Department Uttar Pradesh 
15Uttar Pradesh pradeshik Cooperative Federation Ltd
16Women Welfare & Child Development Department 
17Youth Welfare & PRD Department Service 
18Ground Water  Department
19Housing and Urban Planning  Department
20Madhyamik Shiksha Parishad
21Geology and Mining  Department
22Khadi and Gramodyog Board
23Lok Shikayt Vibhag 
24Technical Education Department 
25Local Bodies 
26Food & Drug Department

आवश्यक दस्तावेज 

  • वोटर आईडी 
  • पैन कार्ड 
  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज्ड फोटो 
  • पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट 
  • TEC सर्टिफिकेट 
  • BC सर्टिफिकेट 
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र 

CSC ID हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया 

अब CSC ID बनवाने की प्रक्रिया पहले से भी ज्यादा आसान हो गई है। निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से अपनी ID के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको CSC की आधिकारिक वेबसाइट register.csc.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपको आवेदन करने के लिए “Get Start” के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपको सभी टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपना TEC और BC प्रमाण पत्र के नंबर दर्ज करके वेलिडेट करे।
  • इसके बाद आपका नाम, नंबर, जन्मतिथि व जेंडर आटोमेटिक फेत्च हो जाएगा।
  • अब सेंड OTP पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर OTP आएगी।
  • OTP दर्ज करके इसे वेलिडेट कर दे।

CSC आवेदन प्रकार 

अतिरिकित व्याक्तिगत जानकारी 

  • इसके लिए सबसे पहले अपना आधार कार्ड का यूनिक नंबर दर्ज कर वेलिडेट करे।
  • अपने माता-पिता का नाम दर्ज कर दे।
  • अपने वैवाहिक स्थिति का चयन करे।
  • अपने राज्य, जिला, जनपद व विधानसभा का चयन करे।
  • अपना परमानेंट एड्रेस दर्ज करे।

KIOSK Details 

  • KIOSK Details के विकल्प में आप अपनी दुकान, बिजनेस का नाम दर्ज करे।
  • किओस्क् की ओनरशिप का चयन करे जैसे की रेंटेड, ओन्ड और सरकारी में से एक का चयन करे।
  • अब आप बिजनेस या दुकान के परमानेंट एड्रेस लिखे।
  • क्षेत्र का चयन करे जैसे ग्रामीण या शहरी 
  • राज्य, जिले और तहसील और विधानसभा का चयन करे।
  • गावँ/ मोहल्ला और वार्ड का चयन करे।
  • अपने राज्य,जिले का pin कोड लिखे।
  • इसके बाद कैप्चा कोड़े को रज कर दे और next पर क्लिक कर दे।

Authentication Details 

  • इसके लिए आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करे और सेंड OTP पर क्लिक कर दे।
  • OTP दर्ज कर के वेलीडेट करे।
  • इसके बाद अपना पैन कार्ड की संख्या दर्ज करे।
  • ये डालने के बाद आपके पैन कार्ड की डिटेल्स फेत्च हो जाएगी और सारी जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखेगी।
  • पैन कार्ड का एक्सेस देने के लिए I here by के बॉक्स पर टिक करके Next के आप्शन पर क्लिक करें।

Banking Details 

  • अपने बैंक का IFSC कोड दर्ज कर इसे वेलीडेट करे।
  • इसके बाद आपके बैंक शखा का आटोमेटिक सिलेक्शन हो जाएगा।
  • अब खाते का प्रकार का चयन करे।
  • नॉमिनी डिटेल्स में उस व्यक्ति का नाम, आवेदन के साथ उसका सम्बन्ध और उसकी जन्मतिथि दर्ज कर दे।
  • अब next विकल्प पर क्लिक कर दे।

आवश्यक दस्तावेज 

  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • पास पोर्ट साइज्ड फोटो 
  • बैंक पासबुक 
  • BC प्रमाण पत्र 
  • वोटर आईडी 
  • उच्च शैक्षणिक योग्यता 
  • TEC प्रमाण पत्र 
  • पुलिस वेरिफिकेशन 

आवश्यक जानकारी – आपको बता दे की सभी फाइल का फ़ॉर्मेट jpg /Png व PDF फोरमेट में होना चाहिए तथा फाइल का आकार 1MB से अधिक नही होना चाहिए।

Preview 

  • दस्तावेज को जमा करने के बाद अपने आप रिफरेन्स नंबर जनरेट हो जाएगा।

Download CSC App 

अगर आप csc आईडी के ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी आपको अप्रूवल नही मिलता है तो, इसके लिए आपको ई-केवाईसी करना होगा। आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से CSC आईडी के लिए ऑनलाइन ई-केवाईसी करने की पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी।

ई-केवाईसी करने के लिए आपको CSC ID का एप को डाउनलोड करना होगा और उस पर 10 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा और इस तरह से आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जैसे ही आप एप्लीकेशन सबमिट कर देते है, उसके 15 दिन के अंदर आपको अप्रूवल मिल जाती है। 

आप जैसे ही CSC एप को इंस्टाल करते ही आपको रिफरेन्स नंबर व मोबाइल नंबर की सहायता से पेज को लॉगिन कर सकते है और ई-केवाईसी के लिए सभी टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा जैसे की 

  • वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए परमिशन देनी होगी जैसे-माइक, कैमरा व लोकेशन सभी को allow करना होगा।
  • वीडियो कम-से-कम 10 मिनट से अधिक का होना चाहिए।
  • आपको वीडियो में अपना नाम और जन्म दिनांक बोलनी होगी।
  • जब आप वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हो तब आपके पीछे CSC का बैनर होना अनिवार्य है।
  • वीडियो बनाते वक्त A4 साइज्ड के पेज पर अपने पैन कार्ड का नंबर और रिफरेन्स नंबर लिखा होना चाहिए ।
  • इसक बाद वीडियो को अपलोड कर देना होगा और प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

CSC रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे चेक करे 

  • स्टेटस चेक करने के लिए उपर दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना रेफ़रन्स नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करना होगा।
  • कैप्चा कोड दर्ज करे।
  • इसके बाद I agree के विकल्प पर क्लिक कर दे और सबमिट पर क्लिक कर दे ।

Read more:Pm Kisan Online Registration: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने आवेदन की अंतिम दिनांक

Leave a Comment